
नई दिल्ली: सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया, रूस का स्पुतनिक लाइट भारत में इस्तेमाल होने वाला पहला सिंगल डोज वैक्सीन हो सकता है और डॉ रेड्डीज तत्काल लॉन्च के लिए जून में सरकार और नियामक के साथ बातचीत करेंगे ।
अभी के लिए, दो खुराक स्पुतनिक वी को पूरे भारत में ३५ केंद्रों पर शुरू किया जाएगा ।
भारत में वैक्सीन का निर्माण कर रहे डॉ रेड्डीज की प्रयोगशालाओं में आयातित वैक्सीन शॉट की कीमत भारत में ₹९९५.४० होगी ।
डॉ रेड्डीज द्वारा सॉफ्ट लॉन्च के हिस्से के रूप में आज हैदराबाद में वैक्सीन की पहली खुराक दिलाई गई ।
भारत में वैक्सीन का निर्माण होने के बाद कीमत में कमी लाई जाएगी । स्पुतनिक वी भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कॉविशाल्ड और भारत बायोटेक के कॉवेक्सिन के बाद भारत में इस्तेमाल होने वाला तीसरा टीका होगा।