
गुवाहाटी: असम कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में देवजीत लोन सैकिया को असम का महाधिवक्ता नियुक्त करने का फैसला किया गया।
असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमांता बिस्वा शर्मा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा, मंत्रिमंडल ने श्री देबोजीत सैकिया को असम का नया महाधिवक्ता नियुक्त करने का फैसला किया।
उल्लेखनीय है कि देवजीत लोन सैकिया असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भी हैं।