थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बरपेटा से सांसद अब्दुल खालेक ने राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के खिलाफ महानगर के दिसपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है. खालेक द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में मुख्यमंत्री द्वारा गत 10 दिसंबर को मोरेगांव में दिए गए एक बयान का हवाला दिया गया है. उक्त बयान को खालेक ने एक संप्रदाय विशेष के खिलाफ अपमानजनक बताया है. उनका आरोप है कि मुख्यमंत्री का यह बयान सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला है.
उल्लेखनीय है कि एफआईआर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153 और 153a के तहत दर्ज की गई है. बताया जाता है कि गत 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री हिमंत ने मोरीगांव में गोरूखुटी अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर एक बयान दिया था. उधर सांसद अब्दुल खालेक का कहना है कि पुलिस भारतीय दंड विधान और संविधान के तहत मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करेगी.