थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा ने एक अभिनव पहल करते हुए नव वर्ष का जश्न जनता की सेवा में लगे ट्रैफिक पुलिस के साथ मनाया। इस मौके पर शाखाध्यक्ष मोहित मालू, निवर्तमान शाखाध्यक्ष राहुल शर्मा, शाखा कोषाध्यक्ष अनूप शर्मा एवं संयुक्त मंत्री विनय कांकरिया ने महानगर के विभिन्न ट्रैफिक प्वाइंटों पर जाकर कर्तव्यरत पुलसि अधिकारी एवं जवानों के साथ केक काटकर नववर्ष का जश्न मनाया एवं उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं। शाखाध्यक्ष मोहित मालू ने बताया कि जब भी कोई त्योहार या अवसर होता है कि आम लोग अपने परिवार, दोस्तों एवं परिजनों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, जबकि ऐसे मौकों पर हमारे पुलिस अपने परिवार व बच्चों को छोडक़र आम लोगों की सहायता व सेवार्थ ड्यूटी निभा रहे होते हैं। उन्होंने कहा कि अपनी खुशियों में उन्हें शामिल करने के उद्देश्य शाखा की ओर से यह पहल की गई। गौरतलब है कि नगर के विभिन्न स्थानों पर ड्यूटीरत पुलिसकर्मी के साथ मनाए गए नववर्ष के इस कार्यक्रम से जहां एक ओर पुलिसकर्मी रोमांचित हो रहे थे, वहीं सभी ने मंच की इस पहल की प्रशंसा भी की। यह जानकारी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी आकाश शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।