असामाजिक तत्वों ने शिलांग के मारवाड़ी शमशान में खंडित की काली की मूर्ति, एफआईआर दर्ज
थर्ड आई न्यूज

शिलांग. असामाजिक तत्वों ने गत रविवार की रात को शहर के मारवाड़ी शमशान की काली मूर्ति को खंडित कर दिया. आज सुबह शमशान स्थित मंदिर के मुख्य पुरोहित आत्माराम गिरी जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शमशान का मुख्य द्वार खुला था और अंदर मंदिर के भीतर माता काली की मूर्ति खंडित पड़ी हुई थी. उन्होंने बताया कि इसी तरह मूर्ति को खंडित करने का एक प्रयास शनिवार की रात भी हुआ था. बहरहाल, उन्होंने घटना की सूचना शमशान प्रबंधक समिति के सदस्यों को दी. सूचना मिलने के बाद शमशान कमेटी के सचिव महावीर सिंघानिया, समाजसेवी अशोक सिंघानिया व पवन शर्मा सहित विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के लोग मौके पर पहुंच गए. महावीर प्रसाद सिंघानिया ने इस घटना की एफआईआर स्थानीय थाने में दर्ज की. वहीं विश्व हिंदू परिषद द्वारा भी मूर्ति को खंडित किए जाने की इस घटना का संज्ञान लेते हुए थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अर्नेस्ट मोरी ने घटनास्थल का दौरा कर मूर्ति को खंडित किए जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की. उन्होंने कहा कि वे इस मामले से मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को अवगत कराएंगे तथा उनसे दोषियों को तुरंत सजा दिए जाने की मांग करेंगे.