थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. डायरेक्टरेट ऑफ विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने आज असम सचिवालय की एक महिला कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा. पकड़ी गई महिला कर्मचारी की पहचान सीमा देवी के रूप में हुई है. वह कथित रूप से किसी व्यक्ति से ₹4000 की घूस ले रही थी. पूछताछ और छानबीन के दौरान उसकी बैग से ₹99000 और बरामद किए गए. सीमा देवी वेलफेयर ऑफ प्लेन ट्राइब्स एंड बैकवर्ड क्लासेस विभाग में सीनियर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है. यह जानकारी असम पुलिस ने एक ट्वीट के जरिए दी.