असम में ओमिक्रोन के मामले बढ़ कर हुए 9, महानगर के चांदमारी, राजगढ़ और मालीगांव बने कोविड हॉट स्पॉट
थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. असम में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है. इनमें से 3 ठीक हो गए हैं, जबकि छह अन्य का इलाज चल रहा है. यह जानकारी गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट डॉ अभिजीत शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि जिन 6 लोगों का इलाज चल रहा है, वे सभी राज्य के डिब्रूगढ़ जिले से है. कोरोना के इस घातक संक्रमण से ठीक होने वालों के नाम अल्ताफ हुसैन, महमूद हुसैन और रोहन हुसैन हैं. डॉ शर्मा ने यह भी बताया कि महानगर का चांदमारी, राजगढ़ और मालीगांव इलाका कोविड हॉटस्पॉट बन गया है. महानगर में मिल रहे अधिकतर संक्रमित लोग इन इलाकों से हैं.