गुवाहाटी म्युनिसिपल कारपोरेशन के वार्ड की संख्या 31 से बढ़कर 60 की गई, परिसीमन के बाद ड्राफ्ट जारी
थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. गुवाहाटी म्युनिसिपल कारपोरेशन (जीएमसी) के वार्ड की संख्या वर्तमान 31 से बढ़ाकर 60 की जाएगी. इसके लिए परिसीमन का काम पूरा हो चुका है और जीएमसी की ओर से वार्ड की सीमा का ड्राफ्ट आज जारी कर दिया गया है. जीएमसी की ओर से जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि अगर किसी व्यक्ति को परिसीमन को लेकर कोई शिकायत है, तो वह अपनी शिकायत सक्षम अधिकारी के सामने आगामी 19 जनवरी तक दर्ज करा सकता है. उल्लेखनीय है कि जीएमसी के चुनाव आगामी अप्रैल में प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने हाल ही में एक बयान दिया था कि अगर कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार नहीं होता तो चुनाव की तिथि 1 महीने आगे की जा सकती है.