थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. गुवाहाटी लोकसभा सीट से सांसद क्वीन ओझा के बाद अब हिमंत सरकार में मंत्री पीयूष हजारिका कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. मंत्री हजारिका ने इसकी सूचना स्वयं अपने टि्वटर हैंडल के माध्यम से दी है. उन्होंने ट्वीट किया कि गत 6 तारीख को वे पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें हल्के लक्षण है. कोरोना प्रोटोकॉल और गाइडलाइंस के अनुसार उन्होंने खुद को अपने घर पर ही आइसोलेट कर लिया है. मंत्री ने लिखा कि जो भी व्यक्ति पिछले दिनों उनके संपर्क में आए हैं, वह कृपया अपनी कोरोना जांच करवा ले. गौरतलब है कि पूरे देश की तरह असम में भी कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. राज्य में पॉजिटिविटी रेट पिछले सप्ताह के 0.4% से बढ़कर 2.5 प्रतिशत लगभग हो गई है.