थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज सरकार ने नया एसओपी जारी किया है. उक्त एसओपी में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर भारत के किसी अन्य राज्य से आने वाले लोगों के आगमन संबंधी नियमों में बदलाव किए गए हैं. अब एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों पर हर उस व्यक्ति को अनिवार्य रूप से अपना कोविड टेस्ट करवाना होगा, जिसने वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लिए हैं. अगर किसी व्यक्ति ने वैक्सीन का एक डोज लिया है या एक भी डोज नहीं लिया है, तो उसे अनिवार्य रूप से अपना कोविड टेस्ट करवाना होगा. इसके अलावा 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को भी कोविड टेस्ट करवाना पड़ेगा.