महानगर में आरएसएस का पथ संचलन, लोगों ने की पुष्प वर्षा

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,असम ने आज प्रांतीय पथ-संचलन(root- march) दिवस कार्यक्रम के तहत राज्य के प्रत्येक जिले में पथ-संचलन कार्यक्रम का पालन किया।इस कार्यक्रम के अंतर्गत गुवाहाटी महानगर इकाई ने सोनाराम फील्ड से माछखोवा-केदार रोड
ए टी रोड होते हुए पुनः सोनाराम फील्ड तक का रुट-मार्च किया।संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश (फुल ड्रेस) में संघ-बैंड के साथ कदमताल करते हुए नगर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरे।नागरिकों ने जगह-जगह पथसंचलन में शामिल संघ-स्वयंसेवकों पर पुष्प-वर्षा की।