थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. पूरे देश के साथ असम में भी बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज जिला प्रशासन की ओर से महानगर के भंगागढ़ स्थित बिग बाजार और रुद्राक्ष शॉपिंग मॉल में मास्क नहीं पहनने वालों तथा कोविड-19 वैक्सीन न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान कई लोगों को मास्क नहीं लगाने के चलते पकड़ा गया.
उल्लेखनीय है कि वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने पिछले दिनों नया एसओपी जारी किया था. उक्त एसओपी के अनुसार किसी भी शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल और थिएटर में किसी भी ऐसे व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा जिसने मास्क न लगा रखा हो और वैक्सीन की दोनों डोज न ली हो. अगर मॉल, सिनेमा हॉल या थिएटर में ऐसा कोई व्यक्ति मिलता है, तो इसकी जिम्मेवारी उस व्यक्ति की ना होकर मॉल और थिएटर मालिक की होगी. उन पर ₹25000 जुर्माना लगाया जाएगा.