मारवाड़ी सम्मेलन के कोरोना वैक्सीन के प्रिकॉशन डोज सेंटर की शुरुआत कल से

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा द्वारा महानगर में आगामी 12 जनवरी से प्रिकॉशन डोज सेंटर की शुरुआत की जा रही है. यह वैक्सीनेशन सेंटर आठगांव स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित होगा. इस कार्य में मारवाड़ी सम्मेलन को मारवाड़ी हॉस्पिटल और असम महेश्वरी सेवा ट्रस्ट सहयोग कर रहे हैं.

सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष सुशील गोयल ने बताया कि यह वैक्सीनेशन सेंटर दरअसल तीनों संस्थाओं का सामूहिक और संयुक्त प्रयास है. इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों, जिन्हें कोमोरबिडिटीज है, के अलावा हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज यानी बूस्टर डोज लगाया जाएगा. गोयल ने बताया कि सेंटर में वैक्सीन लेने के इच्छुक लोगों को अपना दूसरा डोज सर्टिफिकेट साथ लाना होगा. उल्लेखनीय है कि जिन लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लिए हुए 9 महीने का समय हो गया है, वे बूस्टर डोज लगवाने की पात्रता रखते हैं. बूस्टर डोज उसी वैक्सीन का लगाया जाएगा, जिसके पहले दोनों डोज लगे हैं. यानी जिस व्यक्ति को कोवीशिल्ड के दोनों डोज लगे हैं, उन्हें बूस्टर डोज में भी कोवीशिल्ड ही लगाई जाएगी और जिन्होंने पहले दोनों डोज कोवैक्सीन के लिए हैं, वे तीसरा डोज भी कोवैक्सीन का ही ले सकेंगे.