थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. राज्य कैबिनेट की नियमित बैठक आज संपन्न हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण एवं दूरगामी फैसले लिए गए. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि कैबिनेट की बैठक में 1350 नौकरियां देने, बजाली जिला परिषद के गठन, बिजली को सस्ती करने तथा हैंडीक्राफ्ट पॉलिसी 2022 को अप्रूव करने जैसे महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. हिमंत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि कैबिनेट की बैठक में राज्य में हेल्थ केयर सोसाइटीज के गठन, असम यूथ कमीशन के गठन तथा असम पेट्रोकेमिकल्स के पुनरुद्धार से संबंधित निर्णय भी लिए गए हैं.