थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने आज औपचारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की I वे आज सुबह पार्टी मुख्यालय पहुंची, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया और उन्हें सदस्यता दिलवाई I
भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा ने की मोदी-योगी की तारीफ :
भाजपा में शामिल होने के बाद अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेरे चिंतन में राष्ट्र सबसे पहले है। अब मैं राष्ट्र की आराधना करने निकली हूं। मैं हमेशा से प्रधानमंत्री से प्रभावित रहती हूं। मैं हमेशा से भारतीय जनता पार्टी की स्कीम से प्रभावित रही हूं।
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव भाजपा में शामिल हो गई हैं। अपर्णा ने भाजपा के दिल्ली स्थित हेडक्वॉर्टर में यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।