थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. राज्य में फिलहाल कोरोना संक्रमण से राहत की कोई उम्मीद नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के एक आंतरिक सर्वे के मुताबिक तीसरी लहर का पीक जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह में होगा. उस वक्त संक्रमण के मामले रोजाना 12 से 15 हजार होने की आशंका व्यक्त की जा रही है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि तीसरी लहर ज्यादा लंबी नहीं चलेगी और फरवरी के दूसरे – तीसरे सप्ताह से इसमें कमी आना शुरू हो जाएगा.
उल्लेखनीय है कि कल राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड 8072 दर्ज किए गए थे.जानकारों का कहना है कि असल में मामले और अधिक हैं. पर कम टेस्टिंग की वजह से सामने नहीं आ रहे हैं. कोरोना की इस लहर में ज्यादातर मामले माइल्ड सिंपटम जैसे सर्दी, खांसी, हल्का बुखार के हैं. ऐसे में अधिकतर लोग घर पर ही आइसोलेट होकर डॉक्टर की सलाह या बगैर डॉक्टर की सलाह के अपना इलाज कर रहे हैं.