थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है.
उक्त गाइडलाइंस के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह में भीड़भाड़ से बचने को कहा गया है.
इसके अलावा इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर किसी भी प्रकार का कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.
राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में अधिकतम 1000 लोग जबकि जिला स्तर के कार्यक्रमों में अधिकतम 500 लोगों को उपस्थित रहने की अनुमति प्रदान की जाएगी.
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या या उसके पहले भी किसी तरह के भीड़भाड़ वाले समारोह के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इस मौके पर आयोजित होने वाले मार्च पास्ट में इस वर्ष स्कूली बच्चे भाग नहीं लेंगे.
परेड में केवल पुलिसकर्मी, होमगार्ड्स और अर्धसैनिक बलों के दस्ते मौजूद रहेंगे.
गणतंत्र दिवस की परेड में केवल वही लोग भाग ले पाएंगे, जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले रखी हो.