थर्ड आई न्यूज
नगांव I नगांव शहर के नजदीकी अंचल कचलुखोवा में 22 जनवरी की शाम को पूर्व छात्र नेता कीर्ति कमल बोरा पर पुलिस द्वारा गोली चला कर घायल किए जाने की घटना को लेकर आज भी छात्र संगठनों द्वारा प्रतिवाद जारी रहा I विभिन्न दल, संगठनों द्वारा इसे लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है । आज छात्र समाज के तत्वाधान में नगांव शहर के मोतीराम बोरा उद्यान और क्लब टावर के नजदीक विद्यार्थियों ने इस घटना को लेकर जमकर नारेबाजी की । इस प्रतिवादी कार्यक्रम में नगांव कॉलेज, एडीपी कॉलेज, कानून महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया I इस दौरान विद्यार्थियों ने पुलिस प्रशासन और सरकार विरोधी नारे लगाए I छात्र नगांव पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा के निलंबन और फर्जी एनकाउंटर करने वाले पुलिस अधिकारी प्रदीप बनिया की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे I वे सारे मामले की न्यायिक जांच की बात भी कहते दिखे I प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह आंदोलन को और तीव्र करेंगे I इस प्रतिवादी कार्यसूची के अंत में नगांव जिला उपायुक्त के मार्फत मुख्यमंत्री को एक स्मार पत्र दिया किया।
वही आज पूर्व कांग्रेस के मंत्री रकीबुल हुसैन के साथ कांग्रेस के कई नेता कीर्ति कमल बोरा के घर पहुंचे I विपक्षी नेताओं ने कथित एनकाउंटर की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की I उन्होंने छात्र नेता के परिजनों से बातचीत की तथा इस घटना के लिए जिम्मेदार पुलिस अफसरों को कड़ी सजा देने की मांग की I
इस बीच नगांव पुलिस ने छात्र नेता कीर्ति कमल बोरा के खिलाफ नगांव थाने में ड्रग्स रखने से संबंधित एक मामला संख्या 130/2022 दर्ज किया हैI यह मामला थाने के एसआई प्रदीप बनिया द्वारा दर्ज किया गया है I इसमें छात्र नेता पर आईपीसी की धारा 294, 325, 353 और 307 लगाई गई है I