जेसीआई सिलचर की महिलाओं ने गणतंत्र दिवस के मौके पर किया पुलिस कर्मियों का सम्मान

थर्ड आई न्यूज

सिलचर से मदन सिंघल

26 जनवरी बुधवार को जेसीआई सिलचर की महिलाओं ने दिन-रात जनता की सेवा में तत्पर रहने वाले पुलिस कर्मियों का उतरीय एवं फुलाम गमछा द्वारा सम्मानित किया I यह कार्यक्रम बदरपुर और सिलचर दोनों जगह बड़े हर्षोल्लास से किया गया। इस कार्यक्रम में बदरपुर से निशा अग्रवाल ,रमा तोषनीवाल ,प्रियंका राठी, सुमन पटवा तथा सिलचर से अध्यक्ष खुशबू जालान, सचिव रश्मि करीवाल, कोषाध्यक्ष संतोष तोषनीवाल सहित अन्य महिलाओं ने भाग लिया I पुलिस कर्मियों ने सभी माता- बहनों का आभार व्यक्त किया तथा जनता की सुविधा एवं सुरक्षा का आश्वासन दिया I