तेरापंथ सभा नगांव ने मनाया
73वां गणतंत्र दिवस
नगांव से डिंपल शर्मा

श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, नगांव ने हैबरगांव स्थित तेरापंथ भवन में गणतंत्र दिवस मनाया। नगांव सभा के तत्वधान में राष्ट्रीय ध्वज वरिष्ठ श्राविका पांची देवी बोथरा ने फहराया। सभा के संरक्षक गुलाबचंद दुग्गड़ , पूर्व अध्यक्ष जीवन मल सुराणा व अन्य उपस्थित सदस्यों ने सामूहिक रूप से नमस्कार महामंत्र का संगान किया। सभा अध्यक्ष प्रमोद कोठारी ने सभी उपस्थित महानुभावों का स्वागत व अभिनंदन किया व गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया। वरिष्ठ श्राविका सोहणी देवी सेठिया व महिला मंडल अध्यक्षा अंजू गुजरानी ने वरिष्ठ श्राविका श्रीमती पांची देवी बोथरा का फुलाम गामोछा व दुपट्टा से अभिनंदन किया। मानक चंद नाहटा ने भी सभा को संबोधित किया व उपस्थित लोगों को संविधान की महत्ता के बारे में बताया। इस दौरान तेरापंथी सभा, महिला मंडल, युवक परिषद,अणुव्रत समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों, ज्ञानशाला के बच्चों व अन्य महानुभाव ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। तेरापंथ युवक परिषद द्वारा इस दौरान ज्ञानशाला के बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई व विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। उसके पश्चात राष्ट्रगान व संघगान के साथ ही कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन सेठिया, झूमर मल दुग्गड़ , दिलीप बोकड़िया, सुनील सुराना, हेमंत चोरड़िया, मनोज गुणेचा, पदमचंद दूगड़, गुलाब सेठिया बजरंग छलानी व महेंद्र अग्रवाल का योगदान रहा। यह जानकारी सभा के मंत्री विनोद बोथरा के द्वारा प्राप्त हुई।