थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री केशव महंत ने आज कहा कि आगामी सरस्वती पूजा के लिए अलग से कोई नया एसओपी जारी नहीं किया जाएगा. आज बोकाखात में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 1 फरवरी को नया एसओपी आएगा, पर सरस्वती पूजा के लिए अलग से कोई दिशा निर्देश नहीं होंगे. पूजा का आयोजन चालू गाइडलाइंस के मुताबिक होगा. मंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों से अपील हैं कि पूजा के वक्त कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करें, जिससे संक्रमण का और फैलाव रोका जा सके. उल्लेखनीय है कि सप्ताह भर से धीरे- धीरे राज्य में संक्रमण की दर कम हो रही है. गत शनिवार को पॉजिटिविटी रेट 6.41% दर्ज की गई थी.