थर्ड आई न्यूज

मुंबई I देश का आम बजट कल 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 813 अंकों की उछाल के साथ 58 हजार के पार निकल गया। यह 58,014 के स्तर पर बंद हुआ। इसके साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 238 अंकों की तेजी लेकर 17,339 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स ने 663 अंक उछलकर 57,862 पर, जबकि निफ्टी 199 की तेजी लेकर 17301.50 पर कारोबार की शुरुआत की थी। शेयर बाजार को हर बार की तरह इस बार भी बजट से काफी उम्मीदें हैं। अगर सरकार बाजार की उम्मीदों के अनुसार बजट पेश कर पाई तो इस सप्ताह बाजार में और रौनक दिखाई देगी I
बात दें कि बीते शुक्रवार को शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत करने के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ था। बिकवाली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स 77 अंक की गिरावट के साथ 57,200 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर एनएसई का सूचकांक निफ्टी मामूली 5 अंकों की कमी के साथ 17,104 के स्तर पर बंद हुआ था।