महानगर को फ्लाई ओवरों की सौगात, मुख्यमंत्री ने जू रोड तीनाली में किया शिलान्यास, की गुवाहाटी क्लब- बामुनीमैदाम फ्लाईओवर का काम इसी वर्ष शुरू करने की घोषणा
थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने आज घोषणा की कि महानगर के गुवाहाटी क्लब और बामुनीमैदाम के बीच फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य इसी वर्ष शुरू हो जाएगा. यह बात उन्होंने जू रोड तीनाली पर फ्लाईओवर के शिलान्यास समारोह के मौके पर कही. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी क्लब बामुनीमैदाम फ्लाईओवर के निर्माण से संबंधित प्रारंभिक कार्य पूरा हो चुका है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रस्तावित फ्लाईओवर फोर लेन होगा. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार महानगर को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाना चाहती है. इस कड़ी में आरजी बरुआ रोड पर जू रोड तीनाली से 78.93 करोड रुपए की लागत से एक फ्लाईओवर बनाया जा रहा है. यह टू लेन फ्लाईओवर होगा तथा इसका निर्माण 18 महीने में पूरा किया जाना प्रस्तावित है.