15 फरवरी से उठा ली जाएगी सभी कोविड पाबंदियां : मुख्यमंत्री हिमंत

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि राज्य में आगामी 15 फरवरी से कोविड-19 से संबंधित सभी पाबंदियां उठा ली जाएगी. जनता भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. इसके अलावा आगामी अप्रैल महीने में कई चुनाव होंगे. इसके मद्देनजर सभी तरह की पाबंदियां हटा दी जाएगी. 15 फरवरी के बाद से रात्रिकालीन कर्फ्यू हटा लिया जाएगा. सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल आदि अपनी पूरी कैपेसिटी के साथ खोले जा सकेंगे. हालांकि लोगों के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा तथा सभाओं में भाग लेने या सिनेमा हॉल जाने वाले लोगों को पूरी तरह वैक्सीनेटेड होना होगा. मुख्यमंत्री ने राज्य के छात्रों से अपील की है कि वे जितनी जल्दी हो सके कोरोना की वैक्सीन ले ले. आगामी दसवीं और हाई सेकेंडरी परीक्षा में बैठने के लिए वैक्सीन की दोनों डोज लेनी आवश्यक है. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि आज की तारीख में सरूसजाई स्थित कोविड केयर सेंटर में एक भी मरीज नहीं है.