थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शाखा के पूर्व अध्यक्ष एवं समाज सेवी दिनेश चोरड़िया का आकस्मिक निधन गत कल रविवार को हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही पूरा मंच परिवार शोकाकुल हो उठा। समाजसेवा के प्रति उनके समर्पित भाव को देखते हुए मरणोपरांत उनके पुत्र एवं परिजनों द्वारा उनका नेत्रदान कराया गया। जाते-जाते भी उन्होंने परोपकार की भावना की अनूठी मिसाल कायम की। दिनेश चोरड़िया मारवाड़ी युवा मंच से वर्षों से जुड़े रहते हुए विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दी। सत्र 2013-14 के लिए वे शाखाध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मंच दर्शन के अनुरूप कार्य करते हुए कई कीर्तिमान स्थापित किए। उनके बेहतर कार्यकाल के लिए उन्हें एवं गुवाहाटी शाखा को प्रांत एवं राष्ट्र की ओर से कई पुरस्कार प्राप्त हुए थे। दिनेश चोरड़िया मिलनसार, मृदुभाषी, परोपकारी एवं सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील रहते थे। मारवाड़ी युवा मंच के अलावा भी वे अन्य कई संगठनों से सक्रिय रूप से जुड़े हुए थे। उनके आकस्मिक निधन पर विभिन्न सभा-संगठनों ने शोक व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष मोहित मालू ने कहा कि दिनेश जी ने अपने कार्यकाल के दौरान तो कीर्तिमान स्थापित किए ही, उसके पश्चात भी सदैव मंच से जुड़े रहे और युवा मंच के साथियों का मार्गदर्शन किया। उनके नहीं रहने से मंच परिवार अपना एक योग्य मार्गदर्शक, सहयोगी एवं कर्मठ कार्यकर्ता खो दिया है। शाखा मंत्री सूरज जैन ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि गुवाहाटी शाखा को सदैव उनकी कमी खलेगी। उनके नहीं रहने से रिक्त हुए स्थान को भर पाना असंभव है। दिनेश चोरड़िया अपने पीछे धर्मपत्नी, दो पुत्र एवं एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं। यह जानकारी गुवाहाटी शाखा के जनसंपर्क अधिकारी आकाश शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए दी।