थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. देशभर में कोरोना संक्रमण की दर कम होने तथा तीसरी लहर के कमजोर पड़ने के बाद कोविड-19 संबंधी पाबंदियां एक-एक कर हटाई जा रही हैं. असम में भी कोरोना की तीसरी लहर अब विदाई लेती नजर आ रही है. पॉजिटिविटी रेट 1% से भी कम हो गई है. लिहाजा राज्य सरकार ने एयर, रेलवे तथा सड़क मार्ग से राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों की कोरोना टेस्टिंग की अनिवार्यता खत्म करने का निर्णय लिया है. अब राज्य के एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन तथा अंतर राज्यिक सीमाओं पर स्थापित कोविड-19 टेस्टिंग पॉइंट पर टेस्ट करवाना जरूरी नहीं होगा. हालांकि जिन लोगों में संक्रमण के लक्षण हो, वे चाहे तो स्वेच्छा से अपना टेस्ट करवा सकते हैं. इसी प्रकार राज्य के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल तथा प्राइवेट अस्पतालों में इमरजेंसी या ओपीडी में जाने वाले लोगों के लिए कोविड-19 टेस्टिंग की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है. यह निर्णय कल यानी 15 फरवरी से लागू होंगे. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अनुराग गोयल ने दी है.