माजुली में आतंक का पर्याय बन छुट्टे घूम रहे दो गैंडों को ठिकाने लगाने में जुटे गजराज
थर्ड आई न्यूज

जोरहाट I माजुली में पिछले वर्ष के दिसंबर महीने से बिन बुलाए मेहमान बनकर आए दो गैंडे स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं । काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से नदी द्वीप पहुंचे गैंडों ने हाल ही में एक व्यक्ति की पसलियां तोड़ मौत के घाट उतार दिया। डेढ़ महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इन्हें खदेड़ा नही जा सका। वन विभाग की नींद हराम करने वाले दोनों गैंडों को सुरक्षित माजुली की ओर रवाना करने के लिए दो हाथियों को मैदान में उतारा गया है। बताया जाता है कि दोनों गैंडे केरेला छापरी में विचरण कर रहे है। माजुली के निचले इलाके में रहने वाले लोगों में गैंडे की मौजूदगी से काफी दहशत है।