महानगर के छत्रीबाड़ी इलाके में व्यापारी की गोली मारकर हत्या, सनसनी
थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. महानगर के छत्रीबाड़ी इलाके में आज मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना आज शाम करीब 8:30 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात लोगों ने छत्रीबाड़ी इलाके की फायर बिग्रेड बाई लेन में अवधेश कुमार यादव (43) पर गोली चलाई. इस घटना में यादव बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें पास ही के मारवाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई. बताया जाता है कि अवधेश यादव की महानगर के फैंसी बाजार इलाके में कपड़े की है. वे छत्रीबाड़ी के गोपाल मेंशन नामक अपार्टमेंट के तीसरे तल्ला में रहते थे. पुलिस घटना और उसके कारण की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से एक बजाज पल्सर और मोबाइल फोन बरामद किया है. बरामद की गई बजाज पल्सर बाइक मोहम्मद अब्बास नाम के व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. बाइक का नंबर एएस 13D 4033 है. इस घटना के बाद छत्रीबाड़ी इलाके में भय और सनसनी का माहौल है.