थर्ड आई न्यूज

सिलचर से मदन सिंघल
अंतर्राष्ट्रीय भाषा शहीद दिवस के उपलक्ष्य में बराक उपत्यका बंग साहित्य व संस्कृति सम्मेलन, सिलचर शहर आंचलिक समिति ने बहुभाषी कवि सम्मेलन का आयोजन किया I इस आयोजन की अध्यक्षता संजीव देबलस्कर ने की।इस कवि सम्मेलन में अकादमी पुरस्कार विजेता मणिपुरी कवि विद्यासागर सिंह, हिंदी कवि पत्रकार एवं साहित्यकार मदन सिंघल, योगेश दुबे, अमित सिकदार महुआ चौधरी, बिजय भट्टाचार्य, कृष्णमणि सिंह सहित विभिन्न भाषाओं के कवियों ने काव्य पाठ किया I बहुभाषी कवि सम्मेलन का संचालन सुप्रदीप दत्ताराय ने किया I
इस मौके पर अध्यक्ष ने 21 फरवरी 1952 में ढाका के भाषा शहीदों को याद किया I उन्होंने बांग्ला भाषा को लेकर असम सरकार के ढुलमुल रवैये पर दुख व्यक्त किया I सिलचर में 19 मई 1961 में हुए ग्यारह भाषा शहीदों को भी नमन करते हुए शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई I विभाष देव ने भी अपने व्यक्तव्य में असम सरकार पर सिर्फ असमिया भाषा थोपने तथा अन्य भाषाओं की उपेक्षा का आरोप लगाया I