
गुवाहाटी: असम के जल संसाधन मंत्री पिजेश हजारिका ने गुरुवार सुबह जोरहाट के निमतीघाट का दौरा किया और इलाके में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बने तटबंधों का जायजा लिया।
मंत्री हजारिका के साथ मंत्री विमल बाड़ा, जोरहाट विधायक हितेंद्र नाथ गोस्वामी, सांसद प्रदान बरूआ और जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता भी थे।