थर्ड आई न्यूज

सिलचर से मदन सिंघल
श्री नृसिंह विग्रह परिचालना समिति द्वारा हर साल की भांति श्री नृसिंह जन्मोत्सव बड़े पैमाने पर मनाया गया. इस मौके पर मुख्य यजमान पंडित अर्नेश मिश्रा को पंडित मदन झा ने नृसिंह भगवान का पूजन विधी विधान से करवाया.पंडित उमेश मिश्रा ने सभी भक्तों को तिलक लगाकर मोली बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया.
हवन में अनेक भक्तों ने अपनी अर्धांगिनी के साथ आहुति प्रदान की. दोपहर में महाप्रसाद के साथ भंडारा आयोजित किया गया जिसमें सैंकड़ों भक्तों ने हिस्सा लिया. समिति के महासचिव विकास सारदा, कोषाध्यक्ष रमनेंदू शाहा, सदस्य गिरजा शंकर अग्रवाल, मलय भट्टाचार्य, हरीश काबरा, परमेश्वर लाल काबरा ने भी प्रबंधन में सहयोग प्रदान किया.