मारवाड़ी सम्मलेन, कामरूप शाखा ने आयोजित किया ८वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I मारवाड़ी सम्मलेन, कामरूप शाखा के तत्वावधान में महेश योग समिति एवं हिंदुस्तानी केंद्रीय विद्यालय के सहयोग से 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का सफल आयोजन किया गया । कार्यक्रम की खास बात यह थी कि इसमें विवेकानन्द केन्द्र से जड़ित लोग भी शामिल हुए ।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित प्रांत के संगठन मंत्री कृष्ण जालान, महेश योग समिति के मदन मोहन मल्ल, हंसी के सरताज किल्ला , नियमित प्रशिक्षक कृष्णा देब, कुसुम जालान, कन्याकुमारी विवेकानंद केंद्र से प्रशिक्षित शांतनु बोरदोलोई , विवेकानंद केंद्र गुवाहाटी से प्रशिक्षिक रेणु शर्मा एवं शशि माहेश्वरी का केंद्र ने नियमित सदस्यों द्वारा फुलाम गामुसा से स्वागत किया गया। इस मौके पर नियमित योगाभ्यास करने वालों का उत्साह देखने लायक था। सभी ने शाखा द्वारा उपलब्ध कराई गई टी-शर्ट पहन रखी थी, जिसमें पीछे की तरफ इस बार की थीम “योगा फॉर ह्यूमैनिटी” और आगे पॉकेट की जगह पर शाखा का लोगो बना हुआ था। कार्यक्रम में अध्यक्ष विनोद कुमार लोहिया, संस्थापक अध्यक्ष संपत मिश्र, उपाध्यक्ष अजित शर्मा, सुजीत बखरेडिया, उपाध्यक, सचिव दिनेश गुप्ता, संजय खेतान, संजय घिड़िया, कार्यकारिणी सदस्य संतोष जैन, सदस्य संतोष जैन, सदस्य रतन अग्रवाल, सरिता लोहिया, सुनीता गुप्ता, ललिता घिड़िया, नीतू बखरेडिया एवं दो बच्चों सहित कुल 50 लोगों ने हिस्सा लिया।