थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय को चिट्ठी लिखकर एजेंसी के सामने अपने पेश होने के लिए कुछ हफ्तों का और समय मांगा है। उन्होंने कहा कि जब तक वह कोविड और फेफड़ों के संक्रमण से पूरी तरह ठीक नहीं हो जाती हैं तब तक उन्हें पेशी से राहत दी जाए।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष को एजेंसी ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए 23 जून को तलब किया था। लेकिन 23 जूने एक दिन पहले ही सोनिया गांधी ने जांच एजेंसी से यह मांगी की है।