बाजार में निचले स्तरों से दिखी रिकवरी, फार्मा और FMCG सेक्टर हरे निशान में लौटे

थर्ड आई न्यूज

नई दिल्ली l शुक्रवार को भारतीय इक्विटी मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली एक समय में सेंसेक्स 800 अंकों तक लुढ़कता नजर आया। बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 111 अंक गिरकर 52,907 प्वाइंट पर कारोबार कर रहा था वहीं, निफ्टी 28 अंक नीचे 15,752 पर बंद होने में सफल रहा है।

भारतीय बाजारो में निचले स्तरों से रिकवरी देखने को मिली है। फार्मा, एमसीपी और रियल एस्टेट सेक्टर के शेयर बाजार बंद होते-होते हरे निशान में लौटने में सफल रहे हैं।

शुक्रवार को सबसे चौंकाने वाला प्रदर्शन रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का रहा है, रिलायंस के शेयरों में 9 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। कई जानकार इसे रिलायंस के शेयरों में इंट्री का शानदार अवसर मान रहे है। शुक्रवार को रिलायंस के शेयर बाजार बंद होने के समय 185.10 रुपये (7.14 प्रतिशत) की गिरावट के साथ 2408.95 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।

%d bloggers like this: