थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लायन्स क्लब ऑफ गौहाटी ग्रेटर की नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन बेला नाउका, सचिव लायन मनश्री प्रकाश और कोषाध्यक्ष लायन अपर्णा अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ लतासिल स्थित श्री गणेश मंदिर में आज पूजा अर्चना कर नए सत्र 2022 -23 की शुरुआत की I
समाज में स्वस्थ वातावरण के लिए चिकित्सक और संपन्नता के लिए सीए की महत्ता को उजागर करते हुए अपने सत्र के पहले कार्यक्रम “सम्मान” के अंतर्गत चिकित्सक दिवस एवं सीए दिवस के उपलक्ष्य में क्लब के सदस्य लायन डॉक्टर दिनेश अग्रवाल एवं लायन डॉक्टर विकास राय दास का फुलम गमछा पहनाकर सम्मान किया एवं प्रशस्ति पत्र व सप्रेम भेट प्रदान किया I इसके बाद क्लब के सदस्य लायन सीए नारायण अग्रवाल, लायन सीए पुरुषोत्तम गग्गड, लायन सीए अशोक अग्रवाल , लायन सीए दीपक पटवारी व लायन सीए गोबिंद तोषनीवाल का उनके कार्यस्थल में जाकर फुलम गमछा पहनाकर सम्मान किया एवं प्रशस्ति पत्र व सप्रेम भेट प्रदान की I उपरोक्त सभी कार्यक्रमों की प्रोग्राम चेयर पर्सन लायन आशा बुडाकिया थीं I उपरोक्त कार्यक्रमों में लायन रतन खाखोलिया, लायन प्रेम अग्रवाल तथा लायन श्याम सुंदर अग्रवाल का विशेष योगदान रहा I सभी डॉक्टरों एवं सीए ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की I यह जानकारी क्लब के प्रवक्ता लायन रतन खाखोलिया ने दी I