लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर का “आहार” ‘जरूरतमंद को भोजन’ कार्यक्रम संपन्न

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने आज अपने “आहार” कार्यक्रम के अंतर्गत ‘जरूरतमंद को भोजन’ प्रदान करने के उद्देश्य से गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के सामने
460 लोगों को भोजन कराया I उक्त कार्यक्रम के संयोजक लायन अजय नाउका थे I कार्यक्रम में लायन जीएमटी कोऑर्डिनेटर मनोज भजनका एवं रीजन चेयरमैन लायन सुरेश गगड़ की विशेष उपस्थिति रही I क्लब की अध्यक्ष लायन बेला नाउका ने इनका विशेष आभार प्रकट किया I कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन बबीता चौधरी, लायन अपर्णा अग्रवाल, लायन श्याम सुंदर अग्रवाल एवं लायन रतन खाखोलिया का विशेष योगदान रहा Iउक्त कार्यक्रम में लायन अजय नाउका एवं लायन बेला नाउका ने आर्थिक सहयोग दिया I

%d bloggers like this: