जेसीआई दिसपुर कैपिटल का डांस ऑफ नॉर्थ ईस्ट का ग्रांड फिनाले संपन्न
थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I जेसीआई दिसपुर कैपिटल ने आधुनिक नृत्य के क्षेत्र में समाज की प्रतिभाओं को उजागर कर उन्हे राष्ट्रीय स्तर के मंच पर पहुंचाने के उद्देश्य से माछखोवा आईटीए सेंटर में ग्रांड फिनाले का आयोजन किया। इससे पहले असम के विभिन्न जगहों पर ऑडिशन आयोजित कर अंत में 20 प्रतियोगियों ने ग्रांड फिनाले में भाग लिया। इस अवसर पर दिसपुर कैपिटल के अध्यक्ष ऋषभ जैन ने स्वागत भाषण दिया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रुप में जेसीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु सराफ, विशिष्ट अतिथि जेसीआई के क्षेत्रीय अध्यक्ष शीतल लोहिया के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित करके किया।नृत्य प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में डांस इंडिया डांस की विजेता राजस्मिता कर थीं एवं अन्य निर्णायक के रूप में शुभम दास,उदय शंकर व पंकज छेत्री थे। उन्होंने अपना निर्णय सुनाते हुए विजेता के रूप में ओडिशा की क्रु को विजेता घोषित किया। इस दल को डेढ़ लाख रुपए का चेक व ट्रॉफी प्रदान की गईं । प्रथम रनर अप के रूप में राज सिंह को एक लाख रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान की गई एवं द्वितीय रनर अप के रूप में रजत विश्वकर्मा को 50 हजार का चेक व ट्रॉफी प्रदान की गईं । कार्यक्रम में जेसीआई के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय निदेशक (वाणिज्य) अंकुर झुनझुनवाला,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश गंगवाल, सलाहकार अमित जैन पाटनी के अलावा जेसीआई दिसपुर कैपिटल के उपाध्यक्ष (कार्यक्रम) डेजी पाटनी, उपाध्यक्ष (प्रशिक्षण)ममता जैन, कोषाध्यक्ष आकाश जैन के अलावा संगीता प्रधान, मनमीत कौर,पूजा जैन,सुचित्रा रारा, संजय खाखोलिया, संगीत पाटनी, पुष्पा रानी विश्वास, लिपिका कश्यप, अर्चना राय, अकाश कुमार ने अपना सक्रिय सहयोग दिया। प्रथम चरण के कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन और श्रेया शर्मा ने किया जबकि प्रतियोगिता सत्र के कार्यक्रम का संचालन अखिलेश मूंदड़ा व श्रेया शर्मा ने किया।