थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लायंस क्लब गुवाहाटी ग्रेटर ने आज पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने की तरफ एक कदम बढ़ाते हुए निजोन ट्यूबस, पश्चिम बड़ागांव में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया I इस कार्यक्रम के संयोजक लायन नारायण अग्रवाल थे I इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष लायन बेला नाउका ने 50 वृक्षों के सहयोग के लिए लायन नारायण अग्रवाल एवं लायन ममता अग्रवाल का आभार व्यक्त किया I कार्यक्रम में जिला पर्यावरण चेयर पर्सन लायन दरस माथुर सहित काफी संख्या में क्लब के सदस्यों की सराहनीय उपस्थिति रही I यह जानकारी क्लब के प्रवक्ता लायन रतन खाखोलिया ने दी I