हायर सेकेंडरी टॉपर सागर अग्रवाल को अग्रवाल सेवा समिति ने किया सम्मानित

थर्ड आई न्यूज

सिलचर से मदन सिंघल

विवेकानंद जुनियर कालेज से बाहरवीं कक्षा में वाणिज्य में असम में अव्वल आने वाले सागर अग्रवाल को उनके निवास स्थान पर जाकर अग्रवाल सेवा समिति ने उतरीय एवं मानपत्र देकर सम्मानित किया.

समिति के अध्यक्ष हनुमान जैन, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार जिंदल, मुरली मनोहर अग्रवाल, सचिव सैलेश पाटोदिया, कोषाध्यक्ष गोपाल शरण अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अजय सरावगी, सौरभ अग्रवाल और मदन सिंघल ने सम्मानित किया तथा मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्रदान किया.

इस मौके पर सागर की मां बीना देवी अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने उसकी आगे की पढ़ाई के बारे में विस्तृत चर्चा की. अध्यक्ष हनुमान जैन ने सागर की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि किसी भी कारण से अध्ययन में बाधा ना आए, इसलिए समाज हर तरह से आपके साथ है.