लायंस मेट्रो के संडे क्लीनिक का उद्घाटन
थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I नगर की अन्यतम सामाजिक सेवा संस्था लायंस क्लब गुवाहाटी मेट्रो ने अपने सामाजिक सेवा में और एक कदम आगे बढ़ाते हुए फैंसी बाजार में लायंस मेट्रो संडे क्लीनिक की शुरुआत की। ज्ञातव्य है कि इस सेवा की शुरुआत करने में सुशील सांगानेरिया का महत्वपूर्ण योगदान है । यह सेवा स्वर्गीय बाबूलाल एवं स्वर्गीय छगनी देवी सांगानेरिया की स्मृति में समर्पित है I उल्लेखनीय है कि यह क्लीनिक हर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक फैंसी बाजार स्थित श्रीजी पॉइंट में रोगियों को निःशुल्क सेवा प्रदान करेगी । क्लीनिक में उपलब्ध दवाइयां भी रोगियों को निःशुल्क प्रदान की जाएगी । इस सेवा में डॉक्टर प्रियंका चक्रवर्ती का महत्वपूर्ण समय और सहयोग क्लब को मिला, उसके लिए मेट्रो क्लब उनकी सराहना करता है । इस अवसर पर सुशील सांगानेरिया ,अध्यक्ष प्रभा कोठारी ,निवर्तमान अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, डॉक्टर ओपी गुप्ता ,सुषमा गुप्ता, राजेश अग्रवाल ,अनीता अग्रवाल, मनोज जैन ,वंदना जैन ,संजय जैन, प्रदीप बड़जात्या , राजेंद्र कोठारी, मोहित वैद्य, सामाजिक कार्यकर्ता शैलेंद्र शर्मा तथा विकास गुप्ता उपस्थित थे । यह कार्यक्रम काफी सफल रहा और इसे सफल करने में सांगानेरिया परिवार ,डॉ प्रियंका चक्रवर्ती तथा क्लब के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा । इस आशय की जानकारी क्लब के सर्विस चेयर पर्सन सुशील अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी ।