पारीक सभा की सयुंक्त कार्यकारिणी बैठक सम्पन्न

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I पारीक सभा, गुवाहाटी के तत्वावधान मे संगठन की सयुंक्त कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। मदन पारीक की अध्यक्षता मे हुई बैठक में पारीक सभा एव उसकी युवा एवं महिला परिषद की कार्यकारिणी समिति सदस्यों ने भाग लिया। मंत्री दिनेश पारीक ने बैठक के उद्देश्य की व्यख्या करते हुए सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का परिचय करवाया। महिला परिषद की अध्यक्ष विनिता पारीक एव युवक परिषद के अध्यक्ष रमेश पारीक ने अपनी ईकाई के कार्यकारिणी सदस्य के परिचय के साथ भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। बैठक को पारीक सभा के पुर्व अध्यक्ष शिवभगवान शर्मा, शंकरलाल पारीक ,श्याम सुन्दर पारीक एव भंवरलाल पुरोहित ने भी संबोधित किया। बैठक मे करोना काल के दौरान किए गए सेवा कार्यो के लिए शिवकुमार पारीक, परेश पारीक, अरविंद पारीक,अमित पारीक ,रमेश पारीक एव अनिल पारीक के साथ महिला परिषद के प्रति आभार व्यक्त किया गया। सांस्कृतिक सचिव अमित पारीक एवं प्रदीप पारीक ने बताया कि अतिशीघ्र तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिससे पुरे समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अरविंद पारीक ने दिया।

%d bloggers like this: