नौगांव तेरापंथ सभा में तपस्विनी बहनों का अभिनंदन
थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा
तेरापंथ सभा भवन में दो तपस्विनी बहनों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया ।इनमें ममता बोकड़िया की 11 की तपस्या है तथा साक्षी सेठिया की 7 की तपस्या है । उल्लेखनीय है कि साक्षी सिर्फ 11 साल की कक्षा 6 की विद्यार्थी है। आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभा के उपाध्यक्ष विनोद बोथरा , महिला मंडल अध्यक्षा मंजू देवी गुजराणी, पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कोठारी ,युवक परिषद के अध्यक्ष विकास कुहाड़, ज्ञानशाला की संयोजिका ललिता बोथरा, उपासिका सरला गुजरानी, मोहन नाहटा तथा तपस्विनी बहनों के परिवार वालों ने अपने वक्तव्य तथा गीतिका से तपस्या की अनुमोदना की। इस मौके पर रमेश जैन, मंत्री ने अपने वक्तव्य के साथ एक सामूहिक गीतिका प्रस्तुत की। आज सभा की तरफ से तपस्विनी बहनों को भंवर लाल धारेवा तथा सभा के संरक्षक गुलाब दुगड़ ने फुलाम गमछा तथा ग्रंथ भेंट किया। आज के अभिनंदन समारोह में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महावीर किल्ला भी उपस्थित थे ।