लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने कैंसर पीड़ित बच्चों को बढ़ाया सहायता का हाथ, बांटी दूध, फल और अन्य सामग्री

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने गत रविवार को अपने स्थाई प्रकल्प “वन डिस्टिक वन एक्टिविटी” के तहत महानगर के काला पहाड़ स्थित सेंट जूड कैंसर केयर सेंटर में कैंसर पीड़ित बच्चों के बीच 84 लीटर अमूल दूध एवं फलों का वितरण किया I इस कार्यक्रम की चेयर पर्सन लायन बिमला जाजोदिया एवं को-चेयर पर्सन लायन बबीता चौधरी के नेतृत्व में लायन अजय नाउका एवं लायन बेला नाउका ने दूध व फल उपलब्ध कराएं I उक्त कार्यक्रम में कोलकाता से आए पूर्व जिलापाल लायन सुरज बागला एवं जिला बाल कैंसर की चेयर पर्सन लायन डॉ सुनीता अग्रवाल उपस्थिति थीं I

कार्यक्रम के अगले हिस्से में रीजन चेयर पर्सन लायन सुरेश गग्गड़ एवं जोन चेयर पर्सन लायन रूपा गग्गड की उपस्थिति में लायन प्रेरणा अग्रवाल ने “खुशियों का खजाना” के तहत कैंसर पीड़ित बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया I लायन प्रेरणा ने बच्चों को कहानियां सुनाई तथा हल्के फुल्के माहौल में प्रश्नोत्तर कर उनका भरपूर मनोरंजन भी किया I
इसके साथ ही बच्चों को पेपर क्राफ्ट भी सिखाया गया I इस कार्यक्रम की संयोजक लायन मंजू जैन थीं I उपरोक्त दोनों कार्यक्रमों में क्लब के उपस्थित सभी सदस्यों, बच्चों एवं सेंटर के कार्यकर्ताओं के सहयोग एवं उत्साहवर्धन के लिए क्लब की अध्यक्ष लायन बेला नाउका ने आभार व्यक्त किया I यह जानकारी क्लब के प्रवक्ता रतन खाखोलिया दी I

%d bloggers like this: