थर्ड आई न्यूज

मुंबई I मंगलवार को ‘मंगल’ की उम्मीद के साथ शुरू हुआ शेयर बाजार बंदी के समय तक एक बार फिर लाल निशान में पहुंच गया है। मंगलवार को सेंसेक्स 100 अंक नीचे 53134 तो निफ्टी करीब 24 अंक टूटकर 15810 पर बंद हुआ है।
सुबह-सुबह बाजार में तेजी ऊर्जा और मेटल कंपनियों में मजबूती के कारण देखने को मिली थी। हालांकि दिन का कारोबार खत्म होते-होते सेंसेक्स और निफ्टी एक बार फिर लाल निशान मेंc लौट गए हैं।
निफ्टी बाजार बंद होने के समय 15800 के आसपास कारोबार कर रहा है। बाजार बंद होते-होते आईटी और ऑटो स्टॉक्स में बिकवाली देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया टूटकर रिकॉर्ड गिरावट के स्तर 79.14 रुपये पर पहुंच गया है।