सेंसेक्स 600 तो निफ्टी 200 अंक ऊपर, ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर चमके
थर्ड आई न्यूज

मुंबई I बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में मजबूत तेजी देखने को मिली है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़िया बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 616.62 अंक (1.16%) की तेजी के साथ 53,750.97 के लेवल पर बंद हुआ है।
वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 200 अंकों (1.13%) की तेजी के साथ 15989.80 अंक पर बंद हुआ। बुधवार को कारोबार के दौरान 1846 शेयरों में खरीदारी जबकि 1453 शेयरों में बिकवाली का सेंटीमेंट देखने को मिला।
टॉप गेनर्स शेयरों में ब्रिटानिया, टाइटन, आयशर मोटर्स, हीरो मोटरकॉर्प, नेरोलेट, सीएट, पेटीएम और मैप माई इंडिया रहे हैं वहीं टॉप लूजर्स में ओएनजीसी और एनएमडीसी जैसे शेयर रहे हैं।