वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, धवन कप्तान और जडेजा उपकप्तान, सीनियर खिलाड़ियों को आराम

थर्ड आई न्यूज

मुंबई I भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम की घोषणा कर दी है। वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। वहीं, सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। भारतीय टीम 22 जुलाई से लेकर सात अगस्त तक वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी। इस दौरान टीम तीन वनडे और पांच टी-20 खेलेगी।

धवन इससे पहले भी टीम इंडिया के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी की थी। उस दौरे पर भी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ही थे। टीम इंडिया को नया उपकप्तान भी मिला है। रवींद्र जडेजा वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे टीम के उपकप्तान होंगे। उन्हें पहली बार यह दायित्व दिया गया है। हालांकि, टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा अभी नहीं की गई है।

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम :
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

रोहित-विराट समेत सीनियर खिलाड़ियों को मिला आराम :
बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। इनमें नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 12 जुलाई से 17 जुलाई तक होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में हैं।

इन खिलाड़ियों की वनडे टीम में हुई वापसी :
वनडे टीम में शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), आवेश खान की वापसी हुई है। ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान इस सीरीज में अपने वनडे करियर की शुरुआत कर सकते हैं। शुभमन गिल ने आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। तीन वनडे मैचों में उनके नाम कुल 49 रन हैं।

दीपक हुड्डा ने इसी साल फरवरी के महीने में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। इसी सीरीज में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच भी खेला था। सैमसन ने भारत के लिए एकमात्र वनडे मैच पिछले सा जुलाई के महीने में श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

%d bloggers like this: