लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने मनाया “खुशियों का खजाना” कार्यक्रम

थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी I लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर ने “खुशियों का खजाना” कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल विवेकानंद कल्याण केंद्र और जातीय शिक्षा निकेतन, उदालबाकरा में दो दिवसीय “समर कैंप” के प्रथम दिन के कार्यक्रम का आज आरंभ किया I इस कार्यक्रम में कुल 35 बच्चों ने भाग लिया I उल्लेखनीय है कि उपरोक्त दोनों स्कूल को क्लब ने गोद ले रखा है I

कार्यक्रम में दिव्या सिवोटीया ने बच्चों को शिक्षाप्रद कहानियां सुना कर उनका भरपूर मनोरंजन किया I इसके बाद क्लब की सचिव मनश्री प्रकाश ने बच्चों को योगाभ्यास करवाया एवं योग के गुण बताये I मनश्री प्रकाश ने बच्चों को कैलीग्राफी भी सिखाई I दुसरी ओर पंचस्मिता गोगोई ने बच्चों को जुंबा सिखाया I
कार्यक्रम का संचालन लायन बिमला जाजोदिया ने किया I क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका की तरफ से बच्चों को कॉपी, पेंसिल, जूस, बिस्कुट एवं केक आदि प्रदान किए गए I इस समर कैंप में बच्चों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया I कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब की कोषाध्यक्ष लायन अपर्णा अग्रवाल एवं मंजू जैन का विशेष सहयोग रहा I साथ ही स्कूल के संचालक जौहर शाह एवं अध्यापिका यामिनी शर्मा का विशेष योगदान रहा I यह जानकारी क्लब के जनसंपर्क अधिकारी रतन खाखोलिया ने दी I