थर्ड आई न्यूज

गुवाहाटी. डिब्रूगढ़ के सनसनीखेज विनीत बगड़िया आत्महत्या कांड ने राज्य की राजनीति को भी गरमा दिया है. विपक्षी कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा को एक पत्र लिखा है. उक्त पत्र में गौरव ने डिब्रूगढ़ के एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट विनीत बगड़िया द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में राज्य पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त और पुलिस से संपर्क किए जाने के बाद भी बगड़िया परिवार को मिल रही धमकी मामले में एफआईआर तक दर्ज न करना समझ से परे है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि सारे मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जानी चाहिए. गौरव इस मामले में अविलंब चार्जशीट दायर करने की भी मांग की है.