जोरहाट : कोरोना के साथ जापानी बुखार का कहर, लोगों में खौफ

थर्ड आई न्यूज

जोरहाट से नीरज खंडेलवाल

राज्य में कोरोना के मामले फिर से सामने आने के साथ जापानी बुखार ने भी अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। जोरहाट जिले के विभिन्न इलाकों में मच्छरों से फैलने वाली इस बीमारी के मामले सामने आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग चौकन्ना हो गया है। जिले के कुल 17 लोगो में उक्त बीमारी के लक्षण देखने को मिले, जबकि तीन लोगों की मौत जापानी एनकेफलीटिस से हो गयी। बीमारी की रोकथाम के लिए प्रशासन ने लोगों को अपने घरों में सुबह – शाम धुना जला धुंआ करने ,मच्छरदानी व्यवहार करने व पानी जमा होने वाले स्थानों को साफ रखने का अनुरोध किया है।पशु पालन व पशु चिकित्सा विभाग ने विभिन्न सुअर पालकों के बीच जापानी एनकेफलीटिस व अफ्रीकन स्वाइन फ्लू के संदर्भ में जागरूकता मूलक सभा आयोजित की है ।उल्लेखनीय है कि बाघचुंग, काकोजान,भोगामुख, तिताबर, नकाचारी,शालमरा सहित मारियानी में भी जागरूकता सभा आयोजित की गई।

%d bloggers like this: