नगांव जिले के बोर लालुंग गांव में पब्लिक हियरिंग के बाद एक व्यक्ति को जिंदा जलाया गया, कई लोग हिरासत में

थर्ड आई न्यूज

नगांव से डिंपल शर्मा

नगांव जिले के सामागुड़ी थाना अंतर्गत पुरानी गोदाम इलाके के बोरलालुंग गांव में पब्लिक हियरिंग (जन सुनवाई) के बाद एक व्यक्ति को जिंदा जलाकर मारने का मामला प्रकाश में आया है।घटना कल शाम 6 बजे की बताई गई है ।मृतक की पहचान बोरलालुंग गांव निवासी रंजीत बोरदोलोई के रुप में की गई है।बताते हैं कि इलाके की महिला की कथित हत्या के आरोप में यह सजा दी गई है। इस घटना के बाद कई लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने जांच शुरू की है । मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को जमीन से खोदकर निकाला गया है I 90% जली हुई अवस्था में मृतक का शव बरामद हुआ I

इलाके के एसडीपीओ मृण्मय दास ने बताया कि कल शाम को छ बजे एक सूचना मिली कि सामागुड़ी थाना अंतर्गत पुरानी गोदाम इलाके के बोरलालुंग गांव में जन सुनवाई हो रही है और कथित जन अदालत ने एक व्यक्ति को दोषी मानते हुए उसकी हत्या करने का फरमान सुना दिया है I उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आसपास खोजबीन करने पर एक जगह ताजा खोदी हुई मिट्टी दिखी I हमने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में खुदाई और एक शव बरामद किया जो हाल ही में जलाया गया प्रतीत हो रहा था। हमने बॉडी रिकवर की है बाकी जांच में सारी बाते सामने आएंगी। उन्होंने बताया कि हमने इस अंचल के कई महिला और पुरुषों को हिरासत में लिया है। घटनास्थल राष्ट्रीय राजमार्ग से 25-30 किलोमीटर अंदर का इलाका है समाचार लिखे जाने तक मामले की तहकीकात चल रही थी I